रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले 13 महीने में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान राजधानी रायपुर में बलात्कार के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य बृजमोहन अग्रवाल के सवाल के लिखित जवाब में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि एक जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक राज्य में डकैती, लूट, हत्या, बलात्कार और अन्य अपराधों के 17,009 मामले दर्ज किए गए हैं.
साहू ने बताया कि इस दौरान राज्य में बलात्कार के 2,575 मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 301, रायगढ़ में 196, बिलासपुर में 144, सरगुजा में 139, सूरजपुर में 132, जशपुर में 123, बलौदबाजार में 123, बस्तर में 115, कोरिया में 114, बलरामपुर में 112 और कोरबा जिले में 102 मामले दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें : पांच वर्षों में पीएम मोदी की विदेश यात्रा पर खर्च हुए 447 करोड़
गृहमंत्री ने बताया कि इन 13 महीने के दौरान राज्य में हत्या के 984, लूट के 475, चोरी के 12,913 और डकैती के 62 मामले दर्ज किए गए हैं.