चेन्नई : बदमाशों ने रामनाथपुरम से 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट श्रीलंका तस्करी करने की कोशिश की थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद रामनाथपुरम पुलिस की क्यू शाखा ने विस्फोटक सामग्री को जब्त कर लिया और इसे अदालत को सौंप दिया था.
तमिलनाडु में 2500 किलो विस्फोटक सामग्री नष्ट की गई
तमिलनाडु पुलिस ने 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट जब्त किया था, जिसे श्रीलंका तस्करी करने की बदमाश कोशिश कर रहे थे. अदालत के आदेश के बाद सभी सुरक्षा विधियों का पालन करते हुए पुलिस ने 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट को नष्ट कर दिया.
explosives destroyed in ramanathapuram
रामनाथपुरम कोर्ट में अपील याचिका दायर होने के बाद एक केस बंद कर दिया गया था. जब्त विस्फोटकों को कामुथि आरक्षित सशस्त्र बल कार्यालय में रखा गया था.
जब्त विस्फोटकों को नष्ट करने के अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने सुरक्षा विधियों का पालन करते हुए 2500 किलो पोटेशियम नाइट्रेट को नष्ट कर दिया.
Last Updated : Aug 23, 2020, 7:15 AM IST