दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, CAA के खिलाफ हिंसा में PFI के 25 सदस्य गिरफ्तार

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 25 लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि ये लोग सीएए के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शन में संलिप्त थे. इसके साथ ही योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि पीएफआई के तार सिमी से जुड़े हैं.

25-persons-from-pfi-arrested-in-up-told-up-police
आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार

By

Published : Jan 1, 2020, 9:16 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. पीएफआई के इन सदस्यों पर विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बुधवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सीएए के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दंगा भड़काने में पीएफआई से जुड़े लोगों का हाथ है.

यूपी में पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार.

पढ़ें:CAA व NRC विरोध के पीछे लगी हैं देश विरोधी ताकतें : मीनाक्षी लेखी

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पर प्रतिबंध लगने के बाद, जो लोग इसमें शामिल थे, उन्होंने एक नया संगठन तैयार कर लिया. यह संगठन और कुछ नहीं बल्कि पीएफआई है.

मोहसिन रजा ने कहा कि पीएफआई से जुड़े लोग युवाओं को कट्टरपंथी बनाना चाहते हैं और उन्हें आतंकवाद की ओर धकेलना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details