दंतेवाड़ा :गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. नक्सलगढ़ में भी पुलिस जवानों ने गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में एसपी अभिषेक पल्लव, लोन वर्राटू अभियान के तहत आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों के साथ जमकर थिरकते नजर आए. इससे प्रभावित होकर 24 नक्सली मुख्यधारा से जुड़ने के लिए खुद चलकर आए और कार्यक्रम के दौरान ही 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से तीन नक्सलियों पर एक लाख का इनाम घोषित था. इसके बाद एक-एक कर नक्सली आगे आते रहे और कुल 24 नक्सलियों ने सरेंडर किया.
कटेकल्याण के चिकपाल में आज पहली बार तिरंगा फहराया गया. इस क्षेत्र में आत्मसमर्पण कर चुके एक लाख के नक्सली ने झंडा फहराया. लोन वर्राटू के गाने पर सरेंडर नक्सलियों ने ऐसा समां बांधा कि एसपी भी खुद को रोक नहीं पाए और ग्रामीणों के साथ थिरकने लगे. एसपी को खुद के बीच देखकर बच्चे और ग्रामीण खुशी से झूम उठे. इस दौरान चार महिलाओं ने एसपी से लोन वर्राटू के तहत सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की. इसके बाद एक-एक कर नक्सली सरेंडर करने के लिए आगे आते गए. पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को उनकी जरूरत के सामान चप्पल, छाता अन्य सामग्री बांटी और उन्हें खाना खिला कर घर विदा किया.
गणतंत्र दिवस पर नक्सलियों ने किया समर्पण. 8 लाख के इनामी बंडा के पुत्र लोन वर्राटू अभियान कार्यक्रम में आकर अपने पिता से लोन वर्राटू अभियान के तहत घर वापस आने की अपील की.
सफल रहा लोन वर्राटू
दंतेवाड़ा के पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि 2020 पुलिस के लिए सफल साल रहा है. लोन वर्राटू अभियान की शुरुआत के साथ ही पुलिस को इससे कई बड़ी सफलताएं मिली हैं. पुलिस ने 'लोन वर्राटू' के साथ 'मन बदम एडका' अभियान चलाया था. जिसमें पुलिस को अच्छी सफलता मिली है. लोन वर्राटू अभियान के तहत पिछले साल 225 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. जिसमें 60 इनामी नक्सली है.
पढ़ें- गणतंत्र दिवस : फिर नई पगड़ी में दिखे पीएम मोदी, जानें कहां बनी
लोन वर्राटू अभियान की खास बात
- इस अभियान में जो भी नक्सली सरेंडर कर रहे हैं, उनके लिए पुलिस और जिला प्रशासन उन्हें तत्काल रोजगार की व्यवस्था कर रहा है.
- सरेंडर नक्सलियों से बिल्डिंग, स्कूल, सड़क और पुल-पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाता है, जिसे नक्सली नुकसान पहुंचा चुके होते हैं.
- सरेंडर नक्सली अपने गांव पंचायत के विकास कार्यों में योगदान दे रहे हैं.
- यह अभियान फिलहाल बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा जिले में ही चलाया जा रहा है और इसकी सफलता को देखते हुए अन्य जिलों में भी इस अभियान को शुरू करने की तैयारी पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही है.
- इस अभियान के तहत सरेंडर करने वालों में एक लाख से लेकर 10 लाख के इनामी नक्सली भी शामिल हैं.
- लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर करने वाले नक्सलियों को बस्तर पुलिस अपने साथ पुलिस में भी नौकरी दे रही है और इसके लिए बकायदा उन्हें ट्रेनिंग देने के साथ ही नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं एंटी नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल कर रही है.