गुवाहाटी : असम में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण 24 जिले के 69 तहसीलो के कुल 2,323गांव में बाढ़ आई है. इस बाढ़ से 24.19 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने यह जानकारी दी.
असम में आई इस बाढ़ से 1,10,323.54 हेक्टेयर फसल नष्ट हो गई है. राज्य में बाढ़ से पीड़ित लोगों को रहने के लिए 397 राहत शिविर केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 44,498 लोग रह रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में दो लोगों की मौत हो गई.
इस बीच मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार देर रात बारिश से क्षतिग्रस्त हुए तटबंध का निरीक्षण किया और बाढ़ से प्रभावित स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. सोनोवाल ने राज्य में मदद पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ से जान गंवाने वालों के परिजनों को 48 घंटे के भीतर अनुग्रह राशि जारी कर रही है.
उधर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि मानसून की बारिश से भारी बाढ़ के कारण असम और नेपाल ने 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और 189 लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र आवश्यक होने पर भारत सरकार की मदद करने के लिए तैयार है.