नई दिल्ली/गाजियाबाद : हाथरस कांड से आहत होकर वाल्मीकि समाज के 50 परिवारों के 236 लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया है. मामला गाजियाबाद के करहेड़ा इलाके का है. जानकारी के अनुसार 14 तारीख को इलाके में रहने वाले वाल्मीकि समाज के 236 लोग एकजुट हुए और उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के परपोते राजरत्न अंबेडकर की मौजूदगी में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली.
इन परिवारों का कहना है कि ये हाथरस कांड से काफी ज्यादा आहत हुए हैं. यही नहीं, बौद्ध धर्म अपनाने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है कि लगातार आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद, इनकी कहीं सुनवाई नहीं होती है.
इन लोगों ने आरोप लगाया कि हर जगह इनकी अनदेखी की जाती है. अब बीती 14 तारीख का वो वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजरत्न अंबेडकर इन लोगों को बौद्ध धर्म की शिक्षा दे रहे हैं. इसी दौरान इन लोगों ने बौद्ध धर्म को अपना लिया.
अन्य परिवारों से भी हो रही बात