दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

22वें विधि आयोग का औपचारिक रूप से गठन - 22वें विधि आयोग राष्ट्रपति की मंजूरी

विधि आयोग के गठन के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद सरकार अब इसका अध्यक्ष और अन्य सदस्य नियुक्त करेगी. इसका अध्यक्ष आम तौर पर उच्चतम न्यायालय का कोई सेवानिवृत्त न्यायाधीश या उच्च न्यायालय का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश होता है. पढे़ं पूरा विवरण...

22nd-law-commission-formally-formed
22वें विधि आयोग का औपचारिक रूप से गठन

By

Published : Feb 25, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:17 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने 22वें विधि आयोग के गठन की औपचारिक घोषणा की. यह आयोग सरकार को जटिल कानूनी मामलों पर सलाह देता है और इसका कार्यकाल तीन साल का होता है.

विधि आयोग के गठन के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद सरकार अब इसका अध्यक्ष और अन्य सदस्य नियुक्त करेगी. इसका अध्यक्ष आम तौर पर उच्चतम न्यायालय का कोई सेवानिवृत्त न्यायाधीश या उच्च न्यायालय का कोई सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश होता है.

इससे पूर्ववर्ती आयोग का कार्यकाल 31 अगस्त 2018 को समाप्त हो गया था.

पढे़ं :स्वाति मालीवाल : दिल्ली महिला आयोग की सबसे कम उम्र अध्यक्ष

इस संबंध में सोमवार को जारी एक संक्षिप्त अधिसूचना में कहा गया, 'आधिकारिक गजट में इस आदेश के प्रकाशन की तिथि से लेकर तीन साल की अवधि के लिए भारत के 22वें विधि आयोग के गठन को राष्ट्रपति की मंजूरी दी जाती है.'

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details