चंडीगढ़ : हरियाणा के मानेसर में चीन से लाए गए लोगों को आज भारतीय सेना की सुविधा से मुक्त कर दिया जाएगा. दरअसल, इन सभी में कोरोना वायरस के संकेत जांचने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने ब्लड सैंपल लिए थे, जिसका परिणाम नेगेटिव आया है. इस कारण सभी को आज अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
ब्लड रिपोर्ट्स नेगेटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में गुरुग्राम के पास स्थित पृथक केंद्र से मंगलवार को 220 लोगों को छुट्टी मिल जाएगी. वुहान से लाए गए 647 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को दिल्ली के छावनी और हरियाणा के मानेसर स्थित आईटीबीपी और सेना के पृथक केंद्रों में कोरोना वाइरस सम्बंधी चिकित्सा निगरानी के लिए रखा गया है. इनमें छावनी केंद्र में मौजूद 406 नागरिकों में से 200 को सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की मौजूदगी में छुट्टी दी गई थी. सभी के ब्लड सैंपल की रिपोर्ट्स नेगेटिव आई है.
एयर इंडिया के विमान से लाया गया था भारत
चिकित्सा निगरानी मानकों के मुताबिक निर्धारित अवधि पूरी करने वाले 220 लोगों को मंगलवार को छुट्टी दी जाएगी. इन केंद्रों में रखे गए लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण नहीं होने की पुष्टि के बाद सही तरीके से छुट्टी दी जा रही है. इन लोगों को एयर इंडिया के विमान से एक और दो फरवरी को वुहान से भारत लाया गया था.