गुवाहाटी : असम के प्रमुख उग्रवादी समूह ब्रू रिवोल्यूशनरी आर्मी यूनियन के कुल 220 सदस्यों ने रविवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर किया और अपने हथियार डाले.
करीमगंज जिले में उग्रवादीयों ने 130 हथियार असम राइफल्स 29 वीं बटालियन को सौंप दिए. यह समूह लंबे समय से असम-मिजोरम सीमा में आतंक पैदा कर रहा था.