नई दिल्ली : केंद्र सरकार नेगणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या परशनिवार कोइस वर्ष के लिए कुल 141 पद्म पुरस्कारों का एलान कर दिया. इस बार सात हस्तियों को पद्म विभूषण प्रदान किया जाएगा. जबकि 16 लोगों को पद्म भूषण और 118 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा
पद्म विभूषण पाने वालीं हस्तियां
पूर्व केंद्रीय मंत्रियों- जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली व सुषमा स्वराज, मारिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ को समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा. उनके अलावा विश्वेश्वतीर्थ स्वामीजी श्री पेजवारा (धर्म), बनारस घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र (कला) और ओलम्पिक व विश्व पदक विजेता मुक्केबाज एम.सी. मेरी कॉम (खेल) को देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान प्रदान किया जाएगा. इनमें जॉर्ज फर्नांडिस, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज व स्वामी श्री पेजवारा को मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा.
पर्रिकर, आनंद महिंद्रा व सिंधु सहित 16 को पद्म भूषण
पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (मरणोपरांत), उद्योगपति आनंद महिंद्रा और विश्व चैम्पियन शटलर पीवी सिंधु समेत 16 दिग्गजों को पद्म भूषण अलंकरण प्रदान किया जाएगा. इस सम्मान के लिए चयनित अन्य हस्तियों में मुमताज अली, मुअज्जम अली, मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोशी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एस सी जमीर, अनिल प्रकाश जोशी, सेरिंग लांदोल, नीलकांतरामाकृष्ण माधव, मनोहर गोपाल कृष्ण, जगदीश शेठ, और वेणु श्रीनिवास शामिल हैं.
118 हस्तियों का पद्म श्री के लिए चयन
पद्म श्री के लिए चयनित 118 हस्तियों में 1984 भोपाल गैस त्रासदी कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार भी शामिल हैं, जिन्हें मरणोपरांत यह सम्मान दिया जाएगा. उनका बीते वर्ष 14 नवंबर 2019 को उनका निधन हो गया था.
बता दें कि उन्होंने 1984 के भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों और बचे लोगों के लिए न्याय के लिए लड़ाई लड़ी थी. साथ ही गैस त्रासदी पीड़ितों के परिजनों और बचे लोगों के लिए मुआवजे की मांग करते हुए कई विरोध प्रदर्शन किए थे.वह भोपाल गैस पीड़िता महिला उद्योग संगठन के संयोजक थे.
वहीं, जगदीश लाल आहूजा को भी सम्मानित किया जाएगा. वह 84 साल के हैं. उन्हें लोग बाबा और इनकी पत्नी को जय माता दी के नाम से जानते हैं. 17 साल से यह इंसान पीजीआई के बाहर दाल, रोटी, चावल और हलवा बांट रहे हैं, वह भी बिना किसी छुट्टी के. जो लोग उन्हें जानते हैं, वह कहते हैं कि आहुजा ने एक से डेढ़ हजार लोगों को गोद ले रखा है.
इनके अलावा जिन लोगों को पद्म श्री पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है. उनमें सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन का नाम शामिल हैं.
सम्मानित होने वाले लोगों में लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन का नाम शामिल हैं.