हैदराबाद : कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की ओर से किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. इस मौके पर सीएम के चंद्रशेखर राव के अलावा पार्टी कुछ ही नेता मौजूद थे.
सीएम केसी राव ने इस महामारी के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थापना दिवस को सादगी से मनाने का आह्वान किया था.
वित्त मंत्री टी हरीश राव ने मेडक जिले में तूपरान मंडल मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराया. कई अन्य मंत्रियों ने भी अपने-अपने स्थानों पर पार्टी का झंडा फहराया. पार्टी की वेबसाइट के अनुसार टीआरएस पार्टी की स्थापना 27 अप्रैल, 2001 को की गई थी.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान तेलंगाना राज्य की स्थापना दो जून, 2014 को हुई थी और के चन्द्रशेखर राव राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. वह 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस की जीत के बाद फिर से मुख्यमंत्री बने.
राव ने लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए पार्टी नेताओं को अपने-अपने स्थानों पर पार्टी का झंडा फहराने की सलाह दी थी.