हैदराबाद:कोविड-19 के कारण, हमारे जीवन के काम करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है. अब हम अपने ज्यादातर काम, घर से ऑनलाइन ही करने लगे हैं. हमारी सोशल लाइफ में वीडियो चैट और लाइव स्ट्रीम का उपयोग बढ़ गया है. ऐसे में, मीम्स भी हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गए हैं.
इसका उदाहरण यह है कि 2020 में इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक लोगो ने 'मीम्स' पोस्ट किए.
कोविड 19 के इस समय में मीम्स ने हमें खूब हंसाया है. जब आप अपने परिवार और दोस्तों से दूर होतें हैं या अकेला महसूस करते हैं, तो यह मीम्स आपका सहारा भी बनते हैं.
2020 के कुछ मज़ेदार मीम्स इस प्रकार हैं: -
9 दू 5 हीरोइन, डॉली पार्टन ने अपने 74वें जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक मीम पोस्ट किया. इस मीम में पार्टन ने अपनी फोटोज को अलग-अलग स्टाइल में शेयर किया.
@dollyparton
@reesewitherspoon
@barstoolsports
@themorganletters
मशहूर हस्तियाें ने पॉप कल्चर के साथ कई ऐसे मीम्स शेयर किए जो 2020 के लिए यादगार रहेंगे.
@sainthoax
@cthagod
@theshaderoom
@bennydrama
@drunkstrology
2020 के कुछ मीम्स ऐसे भी थे, जो बिना किसी वजह के भी मजेदार लगे.
@what_frog_you_are
@shitheadsteve
@girlyzar
@garbage
@mindykaling
हालांकि 2020 में हम ज्यादा कुछ प्लान तो नहीं कर सके. मगर इंस्टाग्राम पर हमें, 2020 से जुड़ी मीम्स की भरमार देखने को जरुर मिली.
@worldstar