ठियोग/शिमला : कोरोना कर्फ्यू के बीच ठियोग उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में मेहनत-मजदूरी करने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को प्रशासन द्वारा अपने घरों को भेजने की प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी कड़ी में ठियोग उपमंडल के विभिन्न गांव में चिरानी, निर्माण कार्य और अन्य क्षेत्रों में काम करने वाले करीब 200 लोगों को निजी बसों में जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया गया.
200 मजदूर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है और कर्फ्यू के चलते काम भी बंद पड़ा है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर के मजदूर प्रशासन से घर जाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद सबसे पहले राजधानी शिमला से कश्मीरी मजदूरों को घर जाने की अनुमति मिली. इसके बाद अपर शिमला में काम कर रहे मजदूरों को भी प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई, जिसके तहत 200 मजदूरों को उनके राज्य भेजा गया.
एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के लोगों को घर जाने की अनुमति दी गई है, जिसके तहत उन्हें अपने खर्चे से बसों का खर्चा उठाना करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा मजदूरों को कम से कम खर्चे में बसों का प्रावधान करवाया गया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करवाकर सुरक्षा की पूरी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है.
पढे़ं :कानपुर : पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर स्थानीय लोगों ने किया पथराव
उन्होंने बताया कि यह लोग जम्मू-कश्मीर के उधमपुर बॉर्डर तक बसों के जरिए जाएंगे, वहां से स्थानीय प्रशासन इन्हें अपने घर पहुंचाने का कार्य करेगी. अपने घर लौट रहे इन मजदूरों ने प्रशासन और सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे कई दिनों से घर जाना चाह रहे थे और अब सरकार ने उनकी मांग पूरी की है.