गोहाना (सोनीपत) : बल्लभगढ़ में हुआ निकिता हत्याकांड मामला थमा नहीं कि गोहाना में एक 20 साल की युवती की हत्या की खबर सामने आई है. युवती का शव गांव में मिला है. परिवार वालों ने हत्या और रेप की आशंका जताई है. बेटी की हत्या से नाराज परिजनों ने चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर अगर न्याय नहीं मिला, तो सड़क जाम कर देंगे. वहीं इस पूरे मामले में फिलहाल पुलिस कैमरे के सामने बोलने से इंकार कर रही है.
29 तारीख को हुआ था अपहरण : मृतका का भाई
मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन 29 तारीख को दो बजे घर से निकली थी, फिर घर नहीं लौटी. आरोप लगाया कि गांव के एक युवक ने पास लगते गांव के एक लड़के को बहन को उठाते हुए देखा था. इसकी शिकायत भी उन्होंने उसी दिन 29 तारीख को पुलिस को दी थी. पुलिस ने 30 तारीख को ही मामला दर्ज कर लिया था. शनिवार सुबह सूचना मिली कि बहन का शव गांव में मिला है. उसकी गला घोटकर हत्या की गई है.