दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 20, 2020, 2:20 PM IST

ETV Bharat / bharat

20 जून का इतिहास : आज ही लोगों के लिए खोला गया था छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस को आज ही के दिन 20 जून, 1877 में लोगों के लिए खोला गया था. जानें, देश दुनिया के इतिहास में 20 जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं...

20 june in history
20 जून का इतिहास

नई दिल्ली : देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों में शुमार मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस को आज ही के दिन 20 जून, 1877 में लोगों के लिए खोला गया था. विक्टोरियन गोथिक शैली और परंपरागत भारतीय स्थापत्य कला की झलक देते इस स्टेशन को 2004 में युनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया.

निर्माण के समय इसका नाम विक्टोरिया टर्मिनस था, लेकिन 1996 में इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस कर दिया गया. हालांकि इसके लघु रूप में यह आज भी वी.टी. के नाम से मशहूर है.

20 जून के दिन की बुरी घटनाओं की बात करें तो 1990 में 20 जून का ही दिन था जब ईरान में भूकंप से 40 हजार लोग मारे गए थे. यह भी दुखद संयोग ही है कि 1994 में 20 जून को ही ईरान में एक मस्जिद में बम विस्फोट में 70 लोगों की मौत हो गई.

देश दुनिया के इतिहास में 20 जून की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं :

  • 1858 : ग्वालियर पर ब्रिटिश सेना का कब्जा और इसके साथ ही सिपाही विद्रोह का अंत हुआ.
  • 1873 : भारत में वाई.एम.सी.ए. की स्थापना.
  • 1916 : पुणे में एस.एन.डी.टी. महिला विश्विविद्यालय की स्थापना.
  • 1998 : विश्वनाथन आनंद ने ब्लादिमीर कैमनिक को हराकर पांचवां फ्रैंकफर्ट क्लासिक शतरंज टूर्नामेंट जीता.
  • 2000 : काहिरा में समूह-15 देशों का दसवां शिखर सम्मेलन सम्पन्न.
  • 2001 : जनरल परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने.
  • 2002 : पाकिस्तान ने अशरफ जहांगीर काजी को अमेरिका में अपना नया राजदूत नियुक्त किया.
  • 2002 : अमेरिकी कोर्ट ने मानसिक रूप से बीमार अपराधियों की फांसी की सजा पर रोक लगाई.
  • 2005 : रूस मालवाहक यान एम-53 अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा.
  • 2006 : जापान ने अपनी सेनाओं को इराक से वापस बुलाने का निर्णय लिया.
  • 2014 : प्रख्यात कवि केदारनाथ सिंह को ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details