आगरा : दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर बरहन जंक्शन और मितावली रेलवे स्टेशन के बीच आगरा केनगला गोल गांव में ट्रेन की चपेट में आ जाने से करीब 20 गायों की मौत हौ गई.
यह घटना सुबह 8:30 बजे के करीब सियालदाह नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से हुई.
गायों से टकराने के बाद ट्रेन के इंजन और पीसी में लगी हॉर्स पाइप टूट गई , जिसकी वजह से मांस के टुकड़े पहियों में फंस गए. जिससे ट्रेन झटके देने लगी औऱ पलटते पलटते बची.
मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बात चीत पढ़ें- असम : मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल, CM बोले- हमारी भाषा, पहचान को कोई खतरा नहीं
ट्रेन में लगे जोर के झटकों से सवारियों में अफरा तफरी मच गई और ट्रेन के रुकते ही सवारियां ट्रेन से उतर कर ट्रैक पर आकर खड़ी हो गईं.
गायों के टकराने तथा ट्रेन के हिचकोले खाने की तेज आवाज होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए तथा घटना स्थल का नजारा देखकर उनकी रूह कांप गई.
सियालदह नई दिल्ली एक्सप्रेस के इंजन और बोंगियों में फसे मांस के टुकड़ों को निकालने तथा हॉर्स पाइपों को जोड़कर ट्रेन को 9:15 बजे गंतव्य को रवाना कर दिया गया .
जिसके पीछे रुकी हुई सभी ट्रेनों को ट्रैक पढ़े मृत गायों के शवों को रेल कर्मचारियों द्वारा हटाकर ट्रैक को साफ करने के बाद गंतव्य को रवाना कर दिया गया .