दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : बाड़मेर में तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ की हेरोइन को जब्त किया है. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बार्डर पर तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद से पुलिस के धरपकड़ अभियान को और तेज कर दिया गया है.

बाड़मेर में तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
बाड़मेर में तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2020, 11:04 PM IST

जयपुर :राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुराने तस्कर जोकि बॉर्डर के इलाकों में अक्सर रहते हैं, एक बार से अपनी जड़े फैलाने में लगे हैं. इस बात का खुलासा बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने किया है. आनंद शर्मा के अनुसार जिस तरीके से पिछले सात दिनों से लगातार कार्रवाई चल रही है. उसमें यह बात सामने आई है कि पुराने तस्कर एक बार फिर से बॉर्डर पर सक्रिय हो रहे हैं.

हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

आनंद शर्मा के अनुसार नकली नोटों के प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ में इस बात का पता चला कि सेड़वा थाने का खंडू खान इस तरीके के काम करता है. उसके बाद पुलिस ने उसे उठाया और पूछताछ की तो पता चला उसके पास से 2 पॉलीथीन की थैलियों में कुल एक किलो 740 ग्राम अवैध मादक पदार्थ हेरोइन पाई गई. उसके बाद जब पूछताछ की गई तो उसके एक और साथी से एक किलो अवैध मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की गई है. पुलिस अब इन दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें-यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

गौरतलब है कि बाड़मेर पुलिस ने तीन दिन पहले छह लाख से ज्यादा नकली नोट बरामद किए थे. उसके साथ ही कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जिनसे गहन पूछताछ में यह सब कुछ सामने आया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर हेरोइन कहां से आई इस बात का खुलासा अभी तक पुलिस की ओर से नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details