दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : कचरा इकट्ठा करने वाली के घर मिले लाखों के सिक्के - coins and money found in waste

तमिलनाडु के ओटेरी में पुलिस को कचरा उठाने वाली महिला के घर से दो लाख रुपये से अधिक के सिक्के प्राप्त हुए है. इसके साथ ही 40 हजार रूपये के पुराने नोट के साथ सात पाउंड सोने के आभूषण भी मिले है.

घर मिले लाखों के सिक्के
घर मिले लाखों के सिक्के

By

Published : Aug 14, 2020, 1:40 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु में कचरा उठाने वाली महिला के घर से दो लाख रुपये से अधिक के सिक्के प्राप्त हुए है. इसके साथ ही 40 हजार रूपये के पुराने नोट भी मिले है. इसके साथ ही घर में सात पाउंड सोने के आभूषण भी मिले है.

राजेश्वरी (65), विजयलक्ष्मी (60), प्रभाती (57) चेन्नई ओटेरी सत्यवतीमुथु नागर हाउसिंग बोर्ड में रहती हैं. वे अपने क्षेत्र में प्लास्टिक कचरे को इकट्ठा करके और बेचकर अपना जीवन यापन करती हैं.

प्रभाती की पिछले महीने मौत हो गई थी. राजेश्वरी ने सचिवालय कॉलोनी इंस्पेक्टर ने पुलिसकर्मियों की मदद से प्रभाती के शव को दफनाया था. दो बहनें राजेश्वरी और विजयलक्ष्मी सड़क किनारे रहती थीं.

पुलिस से उन्होंने बताया कि उनके पास रहने के लिए जगह नहीं थी. एक घर था उसके अंदर कचरा भरा हुआ था.

जब पुलिस उस जगह को साफ करने लगी तो, उस दौरान पुलिस को 2 लाख रूपये के ज्यादा के सिक्के मिले. प्लास्टिक के बर्तन और बैग में सिक्के भरे हुए थे. घर में 7 पाउंड सोने के आभूषण भी मिले है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details