दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा में बनी 184 स्मार्ट क्लासेस, 12,300 छात्रों को मिलेगा लाभ - 184 classrooms digitised

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन किया. जानकारी के अनुसार 184 कक्षाओं को स्मार्ट क्लासेस में बदला गया है. इस पहल से कई सारे छात्र छात्राओं को लाभ मिलने की उम्मीद है. पढ़ें पूरी खबर...

ओडिशा में बनी 184 स्मार्ट क्लासेस

By

Published : Sep 15, 2019, 2:26 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:01 PM IST

भुवनेश्वरः ओडिशा के नौ केंद्रीय विद्यालयों की 184 कक्षाओं का डिजिटलीकरण किया गया है.

गौरतलब है कि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं स्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को केन्द्रीय विद्यालयों की स्मार्ट कक्षाओं का उद्घाटन किया. इनमें से छह स्कूल भुवनेश्वर, दो स्कूल खोरडा रोड और एक कटक में है.

अधिकारियों ने बताया कि 184 कक्षाओं को स्मार्ट कक्षाओं में तब्दील किया गया है. इसपर कुल चार करोड़ रुपये का खर्चा आया है. यह कार्य तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया है.

उन्होंने बताया कि इस पहल से 12,300 छात्र-छात्राओं को लाभ मिलने की उम्मीद है.

अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट कक्षाओं में कंप्यूटर, सीखने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर, सुनने में सहयोग देने वाली डिवाइस, नेटवर्किंग और ऑडियो-विजुअल क्षमता होगी.

पढ़ेंः स्मार्ट सिटी में खुली स्वच्छता की पोल! अवैध टैंकर माफिया बेखौफ खुले में फैला रहे गंदगी

प्रधान ने कहा कि वह 2005 में अमेरिका की यात्रा के दौरान इस तरह की कक्षाओं की शुरुआत करने के लिए प्रेरित हुए थे.

प्रधान ने पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाला देते हुए केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अपने लक्ष्य हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ें.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details