दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

17वीं लोकसभा अभी से इतिहास में दर्ज : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सांसदों के लिए दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि 2019 के बाद से 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है. इस दौरान देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, जो कदम उठाए हैं, उनसे यह लोकसभा अभी से ही इतिहास में दर्ज हो गई है.

By

Published : Nov 23, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 8:26 AM IST

pm modi
प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि 16वीं लोकसभा का कार्यकाल देश की प्रगति के लिए बहुत ही एतिहासिक रहा. अपने निर्णयों के कारण 17वीं लोकसभा का कार्यकाल अभी से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगली लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. प्रधानमंत्री मोदी ने ये बातें सांसदों के लिए राजधानी दिल्ली के डॉ. बीडी मार्ग पर बनाए गए बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में कही.

वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद पटेल और संसद की आवास समिति के अध्यक्ष सी आर पाटिल भी शामिल हुए.

पढ़ें-पंजाब में रेल सेवाएं आज से फिर से शुरू : पीयूष गोयल

मोदी ने कहा कि सामान्य तौर पर यह कहा जाता है कि युवाओं के लिए 16, 17, 18 साल की उम्र बहुत महत्वपूर्ण होती है और ठीक उसी प्रकार 16, 17, 18 की ये उम्र किसी युवा लोकतंत्र के लिए भी उतनी ही महत्वपूर्ण है. 2019 के चुनाव के साथ ही हमने 16वीं लोकसभा का कार्यकाल पूरा किया है. यह समय देश की प्रगति के लिए, देश के विकास के लिए बहुत ही एतिहासिक रहा है. 2019 के बाद से 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल शुरू हुआ है. इस दौरान भी देश ने जैसे निर्णय लिए हैं, जो कदम उठाए हैं, उनसे यह लोकसभा अभी से ही इतिहास में दर्ज हो गई है.

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि 18 वीं लोकसभा भी देश को नए दशक में आगे ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. 16वीं, 17वीं और 18वीं लोकसभा का कालखंड हमारे युवा देश के लिए बहुत अहम है. देश के लिए इस महत्वपूर्ण समय का हम सबको हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हम सबकी जिम्मेदारी है कि जब इतिहास में लोकसभा के अलग-अलग कार्यकालों का अध्ययन किया जाए तो ये कार्यकाल देश की प्रगति के स्वर्णिम अध्याय के तौर पर याद किया जाए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सामने इतना कुछ है, जो हमें इस दौरान हासिल करना है. 16वीं लोकसभा में 60 प्रतिशत ऐसे बिल रहे हैं, जिन्हें पास करने के लिए औसतन दो से तीन घंटे तक की बहस हुई, जबकि पिछली लोकसभा से ज्यादा बिल पास किए, लेकिन पहले से ज्यादा चर्चा की है. ये दिखाता है कि हमने उत्पाद पर भी फोकस किया है और प्रक्रिया को भी निखारा है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पिछले डेढ़ साल में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र किया और कहा कि इस दौरान जहां जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 से मुक्त कराया गया, वहीं तीन तलाक जैसी प्रथा को समाप्त किया गया. सिर्फ बीते एक डेढ़ वर्ष की बात करें तो देश ने किसानों को बिचौलियों के चंगुल से आजाद कराने का काम किया है. एतिहासिक लेबर रिफॉर्म्स किए हैं, कामगारों के हितों को सुरक्षित किया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से चली आ रही समस्याएं, टालने से नहीं, उनका समाधान खोजने से समाप्त होती हैं. सिर्फ सांसदों के निवास ही नहीं, बल्कि यहां दिल्ली में ऐसे अनेकों प्रोजेक्ट्स थे, जो कई-कई बरसों से अधूरे थे. इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने अंबेडकर नेशनल मेमोरियल, केंद्रीय सूचना आयोग की इमारत, वार मेमोरियल और पुलिस मेमोरियल का उल्लेख किया.

Last Updated : Nov 24, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details