दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही भाजपा, पुतिन ने दी बधाई - सेवा सप्ताह मोदी जन्मदिन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 70वां जन्मदिन है. भारतीय जनता पार्टी 14 से 20 सितंबर इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है. बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपने-अपने स्थानों पर सेवा के अलग-अलग काम करते हैं.

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Sep 17, 2020, 6:36 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 11:07 PM IST

नई दिल्ली :आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. वह 70 वर्ष के हो गए हैं. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है. पार्टी से इसे सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्रीजी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आपने भारत के जीवन-मूल्यों व लोकतांत्रिक परंपरा में निष्ठा का आदर्श प्रस्तुत किया है. मेरी शुभेच्छा और प्रार्थना है कि ईश्वर आपको सदा स्वस्थ व सानन्द रखे तथा राष्ट्र को आपकी अमूल्य सेवाएं प्राप्त होती रहें.'

राष्ट्रपति का ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.

राहुल गांधी का ट्वीट

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनके 70 वें जन्मदिन की बधाई दी. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, 'मैं आपके साथ रचनात्मक बातचीत जारी रखने और द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडा के सामयिक मुद्दों पर एक साथ काम करने के लिए तत्पर हूं.'

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी ने रेत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाकृति बनाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

रेत पर कलाकृति

मां गंगा का दूध से रुद्राभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक अलग ही उत्साह बीजेपी कार्यकर्ताओं में दिख रहा है. इस क्रम में वाराणसी के अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा के अभिषेक के साथ पुणे चुनरी अर्पित कर प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई.

मां गंगा का दूध से रुद्राभिषेक

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अहिल्याबाई घाट पर मां गंगा का भव्य केसर युक्त दूध से रुद्राभिषेक किया. इसके बाद मां को लाल चुनरी भी अर्पित की गई. बाकायदा कई लोगों की मौजूदगी में मंत्रोच्चार के बीच मां गंगा का यह पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ.

हनुमान मंदिर में 70 किलो का भव्य लड्डू गया चढ़ाया
वाराणसी के भोजूबीर स्थित कॉलोनी में हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री के 70 में जन्मदिन के मौके पर 70 किलो का भव्य लड्डू प्रसाद स्वरूप चढ़ाया गया है. यहां प्रधानमंत्री की दीर्घायु की कामना के लिए दो दिवसीय विशेष अनुष्ठान भी चल रहा है.

70 किलो का लड्डू

जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने 70 किलो का लड्डू भगवान शिव के मंदिर में अर्पित किया. इतना विशाल यह लड्डू कोयंबूटूर के भगवान शिव के सिवान कामाची अम्मन मंदिर में चढ़ाया गया.

उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं.

पार्टी का कहना है कि अलग-अलग जगहों में इस अवसर पर कई जन समर्थक योजनाएं और विकास परियोजनाएं शुरू किए जाएंगे.

सरकार ने एक बयान में बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल की मौजूदगी में गांधीनगर से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए इन योजनाओं और परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली से डिजिटल समारोह में शामिल होंगे. वह पूर्वाह्न 11 बजे गांधीनगर के लिए जलापूर्ति परियोजना के ई-भूमि पूजन समारोह में शामिल होंगे.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन की पूर्व संध्या पर बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि भारत सभी बाधाओं को दूर करके दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है.

राजे ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनकर विश्व में अपनी अलग पहचान कायम कर रहा है.

राजे ने कहा, 'आपके हर निर्णय, ग्रामोदय से भारत उदय तक, किसान सम्मान निधि से नई शिक्षा नीति तक, आयुष्मान भारत से संशोधित नागरिकता कानून तक, एक देश एक राशन कार्ड से लेकर राम मंदिर निर्माण तक तथा अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर तीन तलाक की कुप्रथा को मिटाने तक, ने भारत और भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की है.'

पढ़ें :-भारत ने चीन के सामने उठाया जासूसी का मुद्दा, जांच समिति गठित

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजे ने कहा, 'हमें गर्व है कि आपके जन्मदिवस को पूरा देश 'सेवा सप्ताह' के रूप में मनाकर राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभा रहा है.

उन्होंने कहा, 'आप जिस समृद्ध, समर्थ एवं सशक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, उस लक्ष्य की प्राप्ति में सभी 130 करोड़ भारतीयों का विश्वास एवं आशीष आपके साथ है.'

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक बधाई. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं. हम दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे.'

केपी शर्मा ओली का ट्वीट
Last Updated : Sep 17, 2020, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details