सोलापुर : शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक भाजपा नेता को काली स्याही से नहलाने के साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से उन्हें साड़ी पहनने के लिए मजबूर कर दिया. इस संबंघ में महाराष्ट्र पुलिस ने 17 लोगों पर मामला दर्ज करने के साथ सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
भाजपा नेता पर स्याही उड़ेलने वाले शिवसेना के 17 कार्यकर्ता गिरफ्तार - साड़ी पहनने के लिए मजबूर किया
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को काली स्याही से नहलाने के साथ ही मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से उन्हें साड़ी पहनने के लिए मजबूर किया.
स्याही से नहलाया,
गौरतलब है कि इससे पूर्व महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन की सरकार थी. इस दौरान दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे की नीतियों का समर्थन करते थे.
Last Updated : Feb 8, 2021, 2:45 PM IST