लखनऊः लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में फंसे जम्मू-कश्मीर के 16 लोगों को गुरुवार को उनके गृह राज्य भेज दिया गया. इन सभी लोगों को राजधानी के आलमबाग बस स्टेशन से जम्मू-कश्मीर परिवहन निगम की बस से अपने घरों के लिए रवाना किया गया. देश में लॉकडाउन लागू होने के कारण इन लोगों को मजबूरन लखनऊ में ही रुकना पड़ा था.
इसके बाद इन लोगों ने जिला प्रशासन से जम्मू-कश्मीर जाने के लिए अनुरोध किया था जिसके बाद इन लोगों को उनके घर भेज दिया गया.
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस ने बताया कि इस संबंध में जम्मू कश्मीर सरकार से बातचीत में सहमति बनी. शुरुआत में इन लोगों को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से भेजने की तैयारी थी.