श्रीनगर :जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि एक नवंबर से हर रोज 15 हजार श्रद्धालुओं को माता वैष्णोंदेवी धर्मस्थल पर दर्शन करने दिया जाएगा. पहले, कोविड-19 पाबंदियों की वजह से केवल सात हजार श्रद्धालुओं को ही दर्शन करने की अनुमति दी थी.
नई मानक संचालन प्रक्रिया में प्रशासन ने कहा, 'आपदा प्रबंधन अधिनियम और प्रदत्त शक्तियों के तहत राज्य कार्यकारी समिति आदेश देती है कि दिशानिर्देश 30 नवंबर, 2020 तक जारी रहेंगे और बस उसमें थोड़ा बदलाव किया गया, अब एक नवंबर, 2020 से सात हजार के बजाय 15 हजार श्रद्धालुओं को कटरा के एसएमवीडी धर्मस्थल जाने की जाने की इजाजत होगी.'