दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट : 1500 भारतीय छात्र फिलीपींस में फंसे, देश छोड़ने का फरमान

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया भर में फैला हुआ है. 159 देशों में कोरोना अपने पैर पसार चुका है. ताजा मामलेम में इस वायरस की वजह से 1500 भारतीय छात्रों के फिलीपींस में फंसे होने की खबर सामने आई है. इसमें 200 छात्र राजस्थान के रहने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर....

ईटीवी भारत की रिपोर्ट
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

By

Published : Mar 18, 2020, 12:09 AM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से देश और दुनिया भर में भय का माहौल व्याप्त है. एक तरफ जहां भारत सरकार ने कई देशों से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. जबकि अभी भी कई देशों में भारतीय मूल के लोग फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए वहां की सरकारों ने उन्हें अपने देश से चले जाने का आदेश भी दे दिया है.

ऐसा ही एक मामला फिलीपींस में सामने आया है. वहां की सरकार ने दूसरे देशों के लोगों को तीन दिन में फिलीपींस छोड़कर अपने देश चले जाने के आदेश दिए हैं. फिलीपींस में भारत के करीब 1500 मेडिकल स्टूडेंटस फंसे हुए हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि ये भारतीय स्टूडेंट्स फिलीपींस के मेट्रो मनीला नामक शहर में फंसे हुए हैं. इनमें नागौर जिले के करीब 50 और राजस्थान के करीब 200 मेडिकल स्टूडेंटस हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इन स्टूडेंट्स का कहना है कि फिलीपींस सरकार ने 3 दिन में इन्हें देश छोड़कर चले जाने के आदेश दिए हैं. लेकिन भारत से हवाई सेवा बंद होने के कारण फिलहाल ये लोग फिलीपींस में फंसकर रह गए हैं. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए फिलीपींस सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं.

इधर, छात्रों का कहना है कि उनके पास खाने-पीने का पर्याप्त राशन भी नहीं है. पूरी तरह से लॉक डाउन होने की वजह से राशन सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं. उनके पास अभी खाने पीने का कोई सामान भी बचा हुआ नहीं है. इन लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया है और अब भारत सरकार से वापस अपने घर पहुंचाने की गुहार कर रहे हैं.

इनका कहना है कि इनमें से कई स्टूडेंट्स ने 18 और 19 मार्च के टिकट भी बुक करवा लिए थे. लेकिन भारत सरकार ने 17 मार्च को दोपहर 3 बजे के बाद फिलीपींस से आने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है. ऐसे में ये कहां जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details