दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात के सूरत से 150 प्रवासी कामगार ओडिशा के लिए रवाना हुए - गुजरात में कोरोना वायरस

सोमवार को तीन बसों को 150 मजदूरों को उनके ओडिशा स्थित पैतृक निवास तक पहुंचाने के लिए आने की अनुमति दी थी.

photo
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 28, 2020, 7:49 AM IST

सूरत : गुजरात के सूरत में फंसे करीब 150 प्रवासी कामगारों को लेकर तीन निजी बसें सोमवार को ओडिशा के लिए रवाना हुईं. कामगारों को निकालने की प्रक्रिया सूरत जिला प्रशासन द्वारा इन बसों को प्रवासी मजदूरों को ओडिशा स्थित पैतृक निवास पहुंचाने की अनुमति देने के बाद शुरू की गई.

अधिकारियों ने बताया कि 150 कामगारों को उनके गृह नगर पहुंचाने के लिए सूरत से रवाना हुई तीन बसों के दो दिनों में ओडिशा पहुंचने की उम्मीद हैं.

स्थानीय अतिरिक्त कलेक्टर एसडी वास्वा ने बताया, सूरत जिला प्रशासन ने सोमवार को तीन बसों को 150 मजदूरों को उनके ओडिशा स्थित पैतृक निवास तक पहुंचाने के लिए आने की अनुमति दी थी.

इससे पहले रविवार को नवसारी के सांसद सीआर पाटिल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फंसे हुए मजदूरों को उनके अपने खर्च पर गृह प्रदेश जाने की अनुमति देने का अनुरोध किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details