जालंधर :फतेहपुरी मोहल्ले की रहने वाली 15 साल की कुसुम कुमारी ने ऐसा साहसी काम किया जो काबिले तारीफ है. इस काम से देश की उन लड़कियों को एक सीख मिलती है जो अपने आप को लिंग भेद के कारण कमजोर समझती हैं.
दरअसल, रविवार को जालंधर-कपूरथला रोड के पास दीन दलाय उपाध्याय नगर में दो लुटेरे 15 साल की कुसुम कुमारी का मोबाइल फोन छीन कर भागने की कोशिश कर रहे थे.
लड़की से फोन छीनने चले थे लुटेरे, उलटी पड़ी चाल कुसुम ने तुरंत ही प्रक्रिया दिखाई और उनमें से एक लुटेरे को उसने खींच कर बाइक से नीचे गिरा दिया. जिसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई. लुटेरे ने कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन कुसुम ने हार नहीं मानी उसने सड़क पर दौड़ लगाकर उसे पड़क लिया. इस बीच लुटेरे ने तेज धार वाले हथियार से कुसुम पर हमला कर दिया. इसके बावजूद उसने लेटेरों को भागने नहीं दिया.
आवाज सुनकर आस-पास के रहने वाले वहां पहुंचे और उन्होंने कुसुम को बचाया. एक बदमाश फरार हो गया, जबकि पकड़े गए एक लुटेरे की लोगों ने पिटाई कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यह घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पढे़ं -छात्राओं ने बनाया स्मार्ट-ट्रैकर यूनिफॉर्म, नैनो-जीपीएस से लैस
कुसुम का यह साहस काबिले तारीफ है. जिस समय यह घटना हुई शायद वहां सड़क पर मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था. इसके बाद भी कुसुम ने हार नहीं मानी वह अकेली ही लुटेरों से लड़ने में डटी रही. कुसुम सभी लड़कियों के लिए एक सीख बन गई है.
बताते चले की कुसुम की कलाई लूटेरों से लड़ते वक्त टूट गया था. डॉक्टरों ने कलाई का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर दिया है. वहीं जालंधर के पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि वह सरकार से बहादुर कुसुम को बहादुरी अवार्ड देने की सिफारिश करेंगे.