दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के 15 प्रतिशत अदालत परिसरों में नहीं है महिला शौचालय, रिपोर्ट से हुआ खुलासा - महिला शौचालय

न्यायिक सुधार के लिए वैध शोध करने वाली एक स्वायत्त थिंक टैंक विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि देश में करीब 15 प्रतिशत अदालत परिसरों में महिला शौचालय नहीं है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 29, 2019, 12:10 AM IST

नई दिल्ली: एक सर्वेक्षण में यह खुलासा हुआ है कि देश देश के 16,000 अदालत परिसरों में से लगभग 15 प्रतिशत में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं है.

हालांकि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सर्वोच्च न्यायालय ने पिछले साल नवंबर में अदालत परिसरों, विशेषकर जिला न्यायालयों में शौचालयों के नवीनीकरण और मरम्मत करने के लिए स्वच्छ न्यायालय परियोजना लॉन्च की थी. इस परियोजना को छह महीने में पूरा करने का लक्षय रखा गया था.

बता दें कि यह सर्वे न्यायिक सुधार के लिए वैध शोध करने वाली एक स्वायत्त थिंक टैंक विधि सेंटर फॉर लीगल पॉलिसी द्वारा किया गया. इस सर्वे में अदालत परिसरों में स्थित शौचालयों की दयनीय स्थिति का खुलासा हुआ है.

थिंक टैंक ने कहा कि 15 प्रतिशत अदालत परिसरों में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं हैं.

आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, ओडिशा, पंजाब, पुडुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल ऐसे राज्य हैं जहां अदालत परिसरों में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश में 69 प्रतिशत अदालत परिसरों में महिलाओं के लिए शौचालय नहीं हैं. ओडिशा में 60 प्रतिशत और असम में 59 प्रतिशत अदालत परिसरों में यही स्थिति है.

जबकि गोवा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम ऐसे राज्य हैं जहां सबसे कम अदालत परिसरों में शौचालय हैं.

पढ़ें- हैदराबाद में मूर्ति निर्माताओं ने गोबर से बनाई भगवान गणेश की इको फ्रेंडली मूर्तियां

जहां झारखंड में आठ प्रतिशत अदालत परिसरों में शौचालय पूरी तरह संचालित हैं, वहीं उत्तर प्रदेश में 11 प्रतिशत और मिजोरम में यह आंकड़ा 13 प्रतिशत है.

सर्वेक्षेण के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची के जिला अदालत परिसर में महिला और पुरुष-किसी के लिए भी शौचालय नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details