दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान : भीलवाड़ा में 26 कोरोना संक्रमितों में से 15 हुए स्वस्थ

भीलवाड़ा जिले में पदस्थापित डॉक्टरों की मेहनत के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली है. जहां भीलवाड़ा में पहले 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. उनमें से लगातार उपचार और डॉक्टरों की मेहनत के कारण 15 कोरोना पॉजिटिव की जांच नेगेटिव आई है.

DOC Title * 15-out-of-26-corona-positive-patients-in-bhilwara-became-negative
भीलवाड़ा से राहत भरी खबर

By

Published : Apr 3, 2020, 6:41 PM IST

जयपुर : जहां एक ओर राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज भीलवाड़ा में थे. वहीं अब डाक्टरों की अथक मेहनत और प्रयास के कारण 26 में से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच नेगेटिव पाई गई है, जिससे जिला प्रशासन के साथ ही चिकित्सा विभाग ने भी राहत की सांस ली है.

भीलवाड़ा जिले के विजया राजे सिंधिया राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजन नन्दा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारे भीलवाड़ा जिले में 26 कोरोना मरीज पॉजिटिव थे. उनमें से कुल 15 मामले पॉजिटिव से नेगेटिव हुए हैं. यहां चार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार पर थे और 11 भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार पर थे. इन 11 मरीजों में से नौ मरीजों की तीन फेज की जांच पूरी हो चुकी है और तीनों बार इनमें कोरोना नेगेटिव पाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोविड-19: मर्सीडीज की फार्मूला वन टीम ने बनाया सांस लेने में मदद करने वाला डिवाइस

राजन नंदा ने कहा कि शुक्रवार को हमने अस्पताल से इनको छुट्टी दे दी है. अब यह लोग 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इनका स्वास्थ्य भविष्य में भी सही रहे. साथ ही भीलवाड़ा में एक भी नया पॉजिटिव नहीं मिला. यानि भीलवाड़ा चिकित्सकों की मेहनत के कारण 26 में से 15 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच नेगेटिव पाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details