मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में राज्य परिवहन (एसटी) बस और टैंकर की भिड़ंत में 15 लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.
महाराष्ट्र : पालघर के वसई में बस-टैंकर की टक्कर, 15 घायल - राज्य परिवहन
महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में राज्य परिवहन (एसटी) बस और टैंकर की भिड़ंत में 15 लोग घायल. यह घटना मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी के पास रात करीब 12:30 बजे हुई.
घटनास्थल की तस्वीर
एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर चिंचोटी के पास रात करीब 12:30 बजे हुई.
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है जबकि बस चालक को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. क्योंकि उसके घाव अधिक गंभीर हैं.
Last Updated : Mar 2, 2020, 8:36 AM IST