दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

15 अगस्त : जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण रहा आजादी का जश्न, देखें वीडियो

जहां आज पूरे देश ने स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया, तो वहीं जम्मू-कश्मीर भी इससे अछूता नहीं रहा. जानें जम्मू-कश्मीर में किस अंदाज में मनाया गया आजादी का ये जश्न......

जम्मू-कश्मीर में दिखा आजादी के जश्न का खुशनुमा माहौल.

By

Published : Aug 15, 2019, 7:58 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:11 AM IST

श्रीनगर: आज देश में आज 73वें स्‍वतंत्रता दिवस को हर्षोल्‍लास से मनाया गया. कश्‍मीर से लेकर कन्‍याकुमारी तक, हर जगह देशवासी आजादी के इस पर्व को मना रहे हैं. इसी बीच स्‍वतंत्रता दिवस पर जम्‍मू-कश्‍मीर से एक बेहद खुशनुमा तस्‍वीरें सामने आई हैं.

देखें वीडियो (सौ. @ANI)

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने स्टेडियम में ध्वाजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने परेड में हिस्सा भी लिया राज्यपाल के संबोधन के दौरान कश्मीर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.

देखें वीडियो (@ANI)

इस दौरान राज्यपाल ने कहा, 'सुरक्षाबलों की सख्ती के कारण घाटी में आतंकियों ने हार मान ली है. पत्थरबाजी और आतंकी संगठनों में भर्ती में कमी आई है. मेरी सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.'

फोटो सौ. (@ANI)

राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में बोलते हुए कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि आपकी पहचान खतरे में नहीं है. इससे कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है भारत का संविधान हर राज्य के स्थानीयता को फलने-फूलने का मौका देता है.

फोटो सौ. (@ANI)

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में में नॉर्दर्न ऑर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने अपने सैनिकों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया. वहां स्थानीय बच्चे हाथ में तिरंगा लिये नजर आए. इस तस्वीर से साफ होता है कि जम्मू-कश्मीर में अब हालात सामान्य होने लगे हैं.

फोटो सौ. (@ANI)

पढ़ें: 73वां स्वतंत्रता दिवस- लाल किले से पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

बता दें, कुपवाड़ा को आतंक का गढ़ कहा जाता है. यह बेहद संवेदनशील इलाका है. लेकिन गुरुवार को यहां के बच्‍चों की हाथ में तिरंगा लेकर नाचने गाने की तस्‍वीरें सामने आने से यह स्‍पष्‍ट हो गया है कि यहां की नई पीढ़ी भी देशभक्ति से ओतप्रोत है.

फोटो सौ. (@ANI)

भारतीय सेना द्वारा साझा किए गए वीडियो में, जब राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था, वहां मौजूद बच्चे, भी अपने हाथों में लिये हुए छोटे-छोटे झंडों को फहराने लगे. जब ध्वजारोहण हुआ तो सभी ने तालियां बजाईं.

फोटो सौ. (@ANI)

वहीं, छोटी बच्चियों ने देश भक्ति का गीत भी गाया, जिसमें देश के लिये प्यार का संदेश था, 'सब कोई प्यार का बन जाए फिर से मुर्शीद' और 'आज महफिल में बैठे हैं जितने, सबके दिल की तमन्ना हो पूरी.'

वहीं, कुछ लड़के हरियाणवी गानों में थिरकते नजर आए.

फोटो सौ. (@ANI)

वहीं, आरएस पुरा सेक्टर में सुरक्षा बलों ने स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन दोनों पर्व का जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कई महिलाओं ने सैनिकों को राखी भी बांधी.

फोटो सौ. (@ANI)

सांबा के रानी सुचेत सिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दैरान डिप्टी कमिश्निर रोहित खजूरिया भी मौजूद रहे.

फोटो सौ. (@ANI)

दूसरी तरफ, तंगधार और मच्छल में भी सेना के जवानों के गले मिल और उन्हें तोहफे देकर स्थानीय निवासियों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया.

फोटो सौ. (@ANI)

ऐसा ही खुशनुमा माहौल बारामूला, बडगाम जैसे अन्य जगहों में भी देखने को मिला.

फोटो सौ. (@ANI)

वहीं, रोहित कंसल प्रधान सचिव (योजना आयोग), जम्मू-कश्मीर ने बताया कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. कहीं से भी, किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना हमारे पास नहीं आई.

जानकारी देते रोहित कंसल.

बता दें, आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश के नागरिकों के लिये खुशहाली की कामना की.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details