दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे हैं यौन अपराध के मामले - शख्स कडप्पा जिले

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद देश भर से एक के बाद एक बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. दिल्ली हो या तमिलनाडु, महिलाओं के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं पर न तो कमी आ रही है, और न ही कोई लगाम लग पा रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 2, 2019, 12:45 PM IST

नई दिल्ली: हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ, वो अभी लोगों से जहन से उतरा नहीं था कि 26 नवंबर को, अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए पार्क गई कक्षा 11 वीं की छात्रा कविता (नाम बदला हुआ) के साथ गैंग रेप का मामला सामने आया है.

बताया जा रहा है पीड़ित लड़की तमिलनाडु के कोयंबटूर की रहने वाली है.

पार्क में पार्टी करने गई युवती के साथ मणिकंदन नाम के एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कविता का यौन उत्पीड़न किया.

इस मामले में पुलिस ने पोक्सो अधिनियम के तहत तीन युवकों राहुल, प्रकाश, कार्तिकेयन को गिरफ्तार किया,जबकि पुलिस मणिकंदन और कुछ अन्य फरार आरोपीयों की अभी भी तलाश कर रही है.

नई दिल्ली में रेप

इसके अलावा राजधानी दिल्ली में 8 साल की बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया है. घटना 26 नवंबर की है, जब 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म हुआ. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया.

मामला बाहरी दिल्ली के नरेला का है. जहां बीते 26 नवंबर को घर से खेलने निकली महज 8 साल की गुड़िया घर वापस लौट कर नहीं आई.

अभिभावक परेशान हुए, तलाश शुरू हुई तो मासूम बच्ची झाड़ियों में बेसुध पड़ी मिली. जब बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया तब पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है.

बच्ची की हालत बेहद नाजुक थी और उसे नरेला के हरिश्चंद अस्पताल से रेफर करने के बाद रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से इलाज के बाद बच्ची को छुट्टी दे दी गई है. पीड़िता की मां ने मामले में जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

घटना में 4 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी को कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस के बाद घटना से संबंधित सीसीटीवी भी मौजूद है. पुलिस फिलहाल आरोपी की तलाश कर रही है.

इतना ही नहीं उत्तराखंड में भी एक महिला से रेप का मामला सामने आया है, जहां कर्नाटक की एक महिला के साथ टिहरी जिले में एक ट्रक ड्राइवर ने रेप किया है. पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड में दुष्कर्म

कर्नाटक की रहने वाली एक युवती ने छाम राजस्व चौकी पहुंचकर अपने साथ दुष्कर्म होने की तहरीर दी. युवती ने बताया कि रास्ते में एक ट्रक चालक ने लिफ्ट देने के बहाने एक निर्जन स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया है. वहीं, राजस्व पुलिस ने युवती का मेडिकल करवाकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिलाओं के साथ दुष्कर्म का सिलसिला यहीं नहीं थमा.बल्कि दिल दहलाने वाला अगला मामले राजस्थान से सामने आया, जहां एक 6 वर्षीय मासूम बालिका से अज्ञात दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया सामने आया है कि 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद बच्ची के बेल्ट से ही उसका गला घोंट कर मार दिया गया.

राजस्थान में दुष्कर्म का मामला

महिलाओं के साथ शुरू हुआ दुष्कर्म का सिलसिला यहीं नहीं थमा. बल्कि अन्य राज्यों में भी फैल गया.

दरअसल, 14 साल की आदिवासी लड़की से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को पूर्वी गोदावरी जिले में हिरासत में लिया गया है.

पढ़ें-हर ओर एक ही मांग, दरिंदों को जल्द से जल्द मिले फांसी

रवि नाम का एक शख्स कडप्पा जिले के जीके राचपल्ली गांव सुंदरपल्ली मंडल के पास रामालयम में एक पुजारी के रूप में काम कर रहा है.
मामला 28 नवंबर का है, जहां शिक्षक द्वारा लड़की का बलात्कार किया गया था.

पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर पुजारी रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया है.इसके बाद से आरोपी भाग निकला और रोज फोन पर अपने दोस्त को अलग-अलग फोन नंबरों से फोन करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी पुजारी को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details