चेन्नई : तमिलनाडु के कोयम्बटूर शहर में 14 फीट लंबा सांप पकड़ा गया. बाद में उस सांप को जंगल में छोड़ दिया गया. किंग कोबरा प्रजाति का यह सांप इशा योग केंद्र के पीछे दिखाई दिया था, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था. यदि यह स्वयंसेवक सर्प को न बचाता तो लोगों से उसकी जान को खतरा हो सकता था.
किंग कोबरा को देखते ही लोगों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. इशा योग के एक स्वयंसेवक ने किंग कोबरा को पकड़ कर झोले में डाला. इस सांप को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए.