दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : जहाज में फंसे 13 लोगों को बचाया गया, सभी होंगे क्वॉरंटाइन - जहाज में फंसे 13 लोग रेस्क्यू

निसर्ग चक्रवात के दौरान एक जहाज समुद्र में फंस गया था. जहाज पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.

13 people rescued
जहाज में फंसे 13 लोग

By

Published : Jun 3, 2020, 8:20 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के रत्नागिरी में निसर्ग चक्रवात के दौरान एक जहाज समुद्र में फंस गया था. जहाज पर 13 लोग सवार थे. तट पर आने के बाद जहाज से 13 लोगों को बचाया गया.

तूफान के बारे में सूचना मिलने के बाद जहाज को रत्नागिरि में समुद्र तट पर ब्रेकवाटर वॉल पर रोक दिया गया था. जहज में 13 लोग थे, स्थानीय नाविकों और ग्रामीणों द्वारा इन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

जहाज में फंसे 13 लोगों को बचाया गया

सभी को किया गया क्वॉरंटाइन
उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के अनुसार, नाविकों में से 10 भारतीय हैं और तीन विदेशी हैं. मंत्री उदय सामंत ने यह भी बताया कि जहाज पर विदेशी थे, इसलिए इन सभी नाविकों का क्वॉरंटाइन किया जाएगा.

पढ़े:बेहद खतरनाक हैं ये 27 कीटनाशक, इन्हें बैन करने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details