लहौर/नई दिल्ली: भारतीय राजनयिक स्टाफ के कम से कम 13 सदस्यों ने पाकिस्तान छोड़ दिया और वाघा में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत लौट आए. जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने और संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद बढ़े तनाव के चलते यह फैसला लिया गया है.
हालांकि, भारतीय राजनयिक स्टाफ के कम से कम 13 सदस्यों के पाकिस्तान छोड़ने की खबर से भारतीय विदेश मंत्रालय ने इंकार किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुछ स्टाफ ईद मनाने के लिए परिवार सहित भारत आ रहे हैं और भारतीय राजनयिकों के पाकिस्तान छोड़ने की बात में सच्चाई नहीं है.
जम्मू एवं कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को खत्म करने व सभी द्विपक्षीय व्यवस्था की समीक्षा करने की बात कही है. स्टाफ के सभी लोग अपने परिवार के साथ वापस लौट आए हैं.