अल्मोड़ा : उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के मरचूला बंद्राण शिव मंदिर के अंदर गुरुवार शाम 13 फीट लंबा एक अजगर देखे जाने से हड़कंप मच गया. मंदिर में रह रही माई ने अजगर को देखते ही शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. अजगर को पकड़ने के लिए जमरिया गांव से युवकों को बुलाया गया है, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा, जिसके बाद अजगर को वन विभाग के कर्मचारियों को सौंपा गया.
बता दें कि सल्ट क्षेत्र में स्थित मरचूला बंद्राण शिव मंदिर जिम कॉर्बेट पार्क से सटा होने से जंगली जानवर व सांप आदि वन्य जंतु दिखाई देते रहते है. शिव मंदिर के अंदर 13 फीट लंबा अजगर देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. अजगर को पकड़ने के लिए लोगों ने जमरिया गांव निवासी संजीव को सूचना दी. संजीव सांपों के संरक्षण के लिए काम करते हैं.-