लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे 81 देशों के 1267 पर्यटक, पौड़ी में सबसे ज्यादा
लॉकडाउन के कारण उत्तराखंड राज्य में अभी भी 1267 विदेशी पर्यटक प्रदेश के तमाम हिस्सों में फंसे हुए हैं.
उत्तराखंड
By
Published : Apr 28, 2020, 1:04 PM IST
देहरादून: कोरोना वायरस से जनता को बचाने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. उत्तराखंड राज्य में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च से ही लॉकडाउन लागू हो गया था. जिसके चलते अभी तक उत्तराखंड राज्य में सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक फंसे हुए हैं.
हालांकि, लॉकडाउन के दौरान तमाम पर्यटक तो यहां से निकल चुके हैं. लेकिन अभी भी 1267 विदेशी पर्यटक प्रदेश के तमाम हिस्सों में फंसे हुए हैं.
लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में फंसे 81 देशों के 1267 पर्यटक
पर्यटन महकमे से मिली जानकारी के अनुसार, 81 देशों के कुल 1267 पर्यटक उत्तराखंड के तमाम जिलों में फंसे हुए हैं. जिसमें से सबसे अधिक रूस के 140 पर्यटक, अमेरिका के 137 पर्यटक और ब्रिटेन के 87 पर्यटक शामिल हैं. ये विदेशी पयर्टक सबसे ज्यादा 741 की संख्या में पौड़ी जिले में फंसे हुए हैं. हालांकि, इसके लिए पर्यटन विभाग इन विदेशी पर्यटकों की सूचना उनके संबंधित देशों के दूतावासों को दे रहा है ताकि ये विदेशी पर्यटक अपने देश लौट सकें.