शिमला : अचानक से उपजे कोरोना संकट ने समाज में अवसाद का नया दौर पैदा कर दिया है. सवाल है कि क्या तेजी से भागते जीवन की रफ्तार क्या धीमी हुई है. क्या अवसाद जिंदगी पर हावी हो रहा है. क्या डिप्रेशन के चलते जिंदगी से आसान मौत लगने लगी है. ये सवाल इसलिये, क्यों कि हिमाचल में लॉकडाउन के दो महीनों के दौरान आत्महत्याओं के जो आंकड़े सामने आए हैं वो काफी डराने वाले हैं.
कई जानकार कोरोना को अब तक की सबसे बड़ी महामारी का दर्जा दे रहे हैं लेकिन हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हुई मौतों से कई गुना ज्यादा मामले खुदकुशी के हैं. आंकड़ों की मानें तो बीते दो महीने में हिमाचल में 121 लोगों ने खुदकुशी कर ली.
रविवार को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि वो बीते करीब 6 महीने से डिप्रेशन में थे. वहीं, हिमाचल में भी बीते दो महीनों में सुसाइड के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. ये आंकड़े विभिन्न जिलों से पुलिस मुख्यालय शिमला में कम्पाइल की गई रिपोर्ट के हैं.
2 महीनों में हिमाचल में 121 लोगों ने की आत्महत्या
अप्रैल और मई महीने में लॉकडाउन के दौरान 121 हिमाचलियों ने आत्महत्या की है. प्रदेश में साल 2019 में 563 के करीब लोगों ने आत्महत्या की थी. वहीं, साल 2020 में अब तक 237 आत्महत्या के मामले आ चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा अप्रैल और मई महीने में 121 सुसाइड के मामले सामने आए हैं. इस दौरान जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा 140 केस सुसाइड के दर्ज हुए थे. मंडी में 82 और सोलन में 67 मामले दर्ज किए गए हैं.
अप्रैल महीने में सुसाइड के 40 मामले
24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन के पहले चरण की घोषणा की थी. ये चरण 24 मार्च से 17 अप्रैल तक चला था जिसके बाद लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया गया था. इस दौरान हिमाचल में सुसाइड के 40 मामले दर्ज किए गए थे.
अकेले मई महीने में सुसाइड के 81 मामले
मई महीने में कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन के नियम सख्त कर दिए गए थे. पुलिस और प्रशासन बेवजह घर से निकलने पर लोगों पर कार्रवाई कर रहा था. इस बीच हिमाचल में भी सरकार ने पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगाया था. लोग घरों में कैद थे. ऐसे में मई महीने में प्रदेश में 81 आत्महत्या के मामले सामने आए. जो अप्रैल महीने से दोगुना था. ऐसे में साफ है कि लॉकडाउन में लोग अलग-अलग कारणों से अवसाद का शिकार हो रहे हैं.