दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तर भारत में घने कोहरे ने थामी ट्रेनों की रफ्तार, यात्री हुए परेशान - delay in trains timing due to low visibility

उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के चलते 12 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रहीं हैं. इस दौरान ट्रेन अपने तय समय से 1 घंटे 20 मिनट से लेकर 4 घंटे 15 मिनट तक लेट रहीं.

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jan 24, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Feb 18, 2020, 5:18 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें आज भी ठंड और कोहरे की वजह से डेढ़ घंटे से लेकर चार घंटे पन्द्रह मिनट तक की देरी पहुंच रही हैं.

रेलवे के मुताबिक, जो ट्रेनें सबसे ज्यादा देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं, उनमें रीवा-आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हैं जो 4 घंटे 15 मिनट की देरी से पहुंच रही हैं.

वहीं सबसे कम लेट ट्रेनों में वाराणसी-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस है जो 1 घंटे 30 मिनट की देरी से दिल्ली आ रही है. यात्रियों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है.

पढ़ें- गौतम गंभीर ने मनीष सिसोदिया को बताया शराब माफिया

अन्य ट्रेनों में पुरी-न्यू दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट, डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्रमेल 4 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट लेट हैं.

वहीं भागलपुर-आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटे, लोकमान्य तिलक-हरिद्वार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनट, रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट की देरी से चल रहीं है.

वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस दो घंटे 15 मिनट, प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस 3 घंटे और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं.

Last Updated : Feb 18, 2020, 5:18 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details