ETV Bharat Delhi

दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बाइक से तय की 1700 किलोमीटर की दूरी, 12 लोग मुंबई से पहुंचे झारखंड - people reached mumbai to jharkhand to bike

झारखंड के लोहरदगा जिले में मोटरसाइकिल पर 12 लोगों को देखकर पुलिस पदाधिकारी हैरान रह गए. यह सभी लोग 1700 किलोमीटर दूर मुंबई से बाइक से लोहरदगा पहुंच गए. इन्हें कोडरमा जाना है. पूरी जानकारी और जांच के बाद सभी को कोडरमा के लिए फिर से रवाना कर दिया गया. साथ ही इन्हें खाने के लिए ब्रेड और पानी भी दिया गया. पढ़ें पूरी खबर...

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:28 PM IST

रांची : देशभर में लॉकडाउन है. इस वजह से देश के विभिन्न हिस्सें से लोग पैदल, बाइक या अन्य साधनों से अपने घरों की तरफ पलायन कर रहे है. ऐसे में ही घर पहुंचने की चाहत में झारखंड के 12 लोग 1700 किलोमीटर की दूरी तय कर मुंबई से राज्य के लोहरदगा जिले में बाइक से पहुंच गए हैं. उन्होंने यह सफर पांच दिन में तय किया है. उनके इस कारनामें को सुनकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी हैरान हो गए.

लॉकडाउन के लंबे इंतजार के बाद भी जब घर जानें की उम्मीद नजर नहीं आई, तब इन्होंने बाइक से घर जाने के लिए ठान लिया. इसके बाद इन्होंने 12 लोगों का समूह बनाकर मुंबई से बाइक से चल दिए और लोहरदगा तक पहुंच गए. यहां से उन्हें कोडरमा के चंदवारा जाना है. लोहरदगा पहुंचे इन लोगों को जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में रोक दिया गया. पूछताछ के बाद आवश्यक जांच की गई. उसके बाद इन्हें कोडरमा के लिए जाने दिया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कई दिन का सफर तय कर पहुंचे
महाराष्ट्र से मोटरसाइकिल से चलकर कोडरमा के चंदवारा जा रहे 12 लोगों को लोहरदगा के शांति नगर किस्को मोड़ के समीप चेकपोस्ट पर रोका गया. चेक पोस्ट पर तैनात प्रभारी शैलेंद्र सिंह और जवानों द्वारा सभी 12 लोगों से पूछताछ की गई. साथ ही प्राथमिक तौर पर आवश्यक कार्रवाई भी की गई.

इसके बाद वरीष्ठ पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी वाहनों का नंबर अंकित करते हुए उन्हें रास्ते की जानकारी देकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया. इस दौरान आवश्यक बिंदुओं की जानकारी भी उनसे ली गई. वहां पर मौजूद स्थानीय निवासी अजय कुमार भारती, दिलीप यादव, गुड्डू प्रसाद, सतीश प्रसाद द्वारा सभी 12 लोगों के लिए ब्रेड और पानी उपलब्ध कराते हुए उन्हें रवाना किया गया.

यह सभी 12 लोग महाराष्ट्र में काम करते हैं. सभी कोडरमा के चंदवारा के लिए मोटरसाइकिल से ही निकल गए थे. लंबा सफर तय करने के दौरान कई स्थानों पर इनसे पूछताछ भी की गई. इस दौरान कई स्थानों पर इनकी स्क्रीनिंग भी की गई है. पूछताछ और जांच के बाद लोहरदगा में पदाधिकारियों के निर्देश पर सभी को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details