दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जापानी क्रूज से 119 भारतीयों, पड़ोसी देशों के नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंचा एयर इंडिया का विमान - coronavirus hit cruise ship

जापानी क्रूज से 119 भारतीयों और 5 पड़ोसी देशों के नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान दिल्ली पहुंचा है. भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों के सफल निकासी के लिए जापानी अधिकारियों का धन्यवाद किया.

119 Indians, 5 foreigners from coronavirus-hit cruise ship land in Delhi on AI fligh
जापानी क्रूज से 119 भारतीयों लाया गया

By

Published : Feb 27, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 5:21 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वायरस से प्रभावित क्रूज शिप डायमंड प्रिंसेस पर सवार 119 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया का स्पेशल विमान नई दिल्ली पहुंचा.

आपको बता दें कि इस स्पेशल विमान में 119 भारतीयों और श्रीलंका, नेपाल साउथ अफ्रीका और पेरु के पांच नागरिकों को भी लाया गया.

एस जयशंकर का ट्वीट

पढ़ें :कोरोना वायरस : जापानी पोत में फंसे भारतीय नागरिकों को लाया जा रहा दिल्ली

वहीं भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देशों के नागरिकों के सफल निकासी के लिए जापानी अधिकारियों का धन्यवाद किया.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जापानी अधिकारियों को प्रशंसा की है और एयर इंडिया को धन्यवाद दिया है.

कोरोना वायरस से चीन में मरने वालों की संख्या 2,744 हुई

बता दें कि चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं. इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे.

आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था.

देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं.

इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है.

हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details