भोपाल : मध्य प्रदेश में सागर जिले के बीना निवासी 117 साल की वृद्धा गिरिजा तिवारी को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ आयकर विभाग की सबसे वृद्ध और ईमानदार आयकर दाता के रूप में सम्मानित किया गया है.
पैन कार्ड पर दर्ज जानकारी के मुताबिक गिरिजा तिवारी की जन्मतिथि 15 अप्रैल 1903 की है. वह स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सिद्धनाथ तिवारी की पत्नी हैं और उन्हें राज्य सरकार से पेंशन मिलती है.
परिवार के सदस्यों का कहना है कि आयकर अधिकारी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में गिरिजा तिवारी का सबसे ज्यादा उम्र की आयकर दाता के रूप में नाम भेजने के लिए कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें :टैक्स कलेक्शन के लिए आयकर विभाग की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ अनूठी पहल
ईटीवी भारत से बातचीत में गिरिजा तिवारी की पोती अंजलि ने कहा, 'मेरी दादी ने आयकर का भुगतान करने में अब तक चूक नहीं की. वह हमारे लिए एक उदाहरण हैं कि हमें अपने करों का ईमानदारी से और नियमित रूप से भुगतान करना चाहिए. ऐसे लोग हैं, जो करों का भुगतान करने से बचते हैं, उन्हें मेरी दादी से प्रेरणा लेनी चाहिए.'