उज्जैन : राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पीएम मोदी आज अयोध्या में चांदी की ईंट से राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे. इस दिन का कई सालों से पूरा देश इंतजार कर रहा था. भूमि पूजन के दिन मध्य प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में रामधुन और सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है. वहीं कल उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर में दीवाली मनाई गई. जिसमें 1,100 दीप प्रज्वलित कर महाकाल मंदिर को रोशन किया गया था. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की खुशी में एक दिन पहले ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में 1,100 दीप प्रज्वलित कर दीवाली मनाई गई.
मध्य प्रदेश : महाकाल मंदिर में 1,100 दीये जलाकर मनाई गई दिवाली - महाकाल मंदिर दीप प्रज्वलित
राम मंदिर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर बाबा महाकाल मंदिर में दीवाली मनाई गई और 1100 दीप प्रज्वलित कर महाकाल मंदिर को रोशन किया गया.
महाकाल मंदिर की रौनक
पढ़ें -LIVE : अयोध्या में भूमि पूजन आज, पीएम मोदी होंगे शामिल
महाकाल मंदिर के नंदीहाल में पुजारियों ने 1,100 दीप जलाए, साथ ही आज दोपहर 12 बजे महाकाल की विशेष आरती भी की जाएगी. प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के शासकीय मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रामधुन और सुंदरकांड का पाठ करने की इजाजत दी है. जिसके बाद विभिन्न मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.