गुवाहाटी :असम पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर घूम रहे 11 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि सभी युवकों को सोमवार देर रात गुवाहाटी के अजरा से गिरफ्तार किया गया, जो फर्जी सैन्यकर्मी बनकर लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास सड़क पर खड़े थे.
गिरफ्तार युवाओं ने बाद में स्वीकार किया कि उन्हें धीमान कृष्ण नाम के व्यक्ति ने सैन्य वर्दी पहनने के लिए कहा था. धीमान कृष्ण ने खुद को भारतीय सेना का उच्च पदस्थ अधिकारी बताकर युवकों से संपर्क किया. उसने युवकों को बताया कि उन्हें भारतीय सेना में सिविल सोल्जर के पद पर नियुक्त किया गया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने 11 युवकों को हवाईअड्डे के पास सड़कों पर गश्त करते हुए पाया. वे गैरकानूनी रूप से सैन्य वर्दी पहनते थे. हम उनसे विस्तृत जानकारी के लिए पूछताछ कर रहे हैं.