नई दिल्ली : एक अजीब घटना सामने आई है, जिसमें अपनी मां से डांट खाने के बाद 11 वर्षीय एक किशोर अपनी साइकिल से हरिद्वार के लिए निकल पड़ा. वहीं किशोर के गायब होने पर उसके माता-पिता ने दक्षिण रोहिणी पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार रात को अपहरण का मामला दर्ज कराया.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर विभिन्न रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप, व्यस्त सड़कों और कई अन्य राजमार्गों पर बच्चे की तलाश के लिए सख्त प्रयास किए. रोहिणी के डीसीपी पीके मिश्रा ने कहा जांच के दौरान पता चला कि हाल ही में नाबालिग बच्चे ने अपने माता-पिता से गोवा के लिए ट्रेन और पहाड़गंज रेलवे स्टेशन के बारे में पूछा था और लापता होने वाले दिन वह अपनी मां के पर्स से करीब 5,000 रुपये भी लेकर गया था. अपनी मां से डांट खाने के बाद वह डर गया था. सीसीटीवी फुटेज से यह भी पता चला कि नाबालिग लड़का नाहरपुर की तरफ अपनी साइकिल पर अकेला गया था.
डीसीपी रोहिणी ने दक्षिण रोहिणी, एसएचओ इंस्पेक्टर संजय कुमार की निगरानी में कई पुलिस टीमों का गठन किया. एक टीम पार्क, सड़कों और अस्पतालों में किशोर को खोजने की कोशिश कर रही थी. वहीं एक अन्य टीम मेट्रो स्टेशनों, करनाल बाईपास की सड़कों व पार्किंग में उसे तलाश रही थी.