नई दिल्ली : श्रम और रोजगार मंत्रालय के 11 कर्मचारियों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पिछले सप्ताह मंत्रालय के दो कर्मचारियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद श्रम शक्ति भवन को चार और पांच जून को दो दिन के लिए संक्रमणमुक्त करने के लिहाज से बंद कर दिया गया था.
मंत्रालय श्रम शक्ति भवन में ही है और अब उसके अन्य कर्मियों की जांच कराई जा रही है.
सूत्र ने कहा कि श्रम और रोजगार मंत्रालय में एक संयुक्त सचिव, एक स्टेनो, एक प्रधान निजी सचिव, एक निजी सचिव, छह सहायकों और एक चालक को संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.
ने यह भी बताया कि श्रम सचिव हीरालाल समरिया और एक अतिरिक्त सचिव की शुरुआती जांच में कोविड-19 संक्रमण नहीं होने का पता चला है.