दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रथम पूजनीय गणेश के हैं 108 नाम, जानिए उनकी महिमा - गणेश चतुर्थी

देश भर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं. कोई गणपति की आवभगत कर रहा तो कोई गजानन को अपने घर स्थापित कर उनकी उपासना कर रहा है. यूं तो बप्पा के 108 नाम हैं. इन नामों से गणपति पूजे जाते हैं. वहीं विघ्नहर्ता के कई नाम ऐसे भी हैं, जो बहुत प्रचलित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 2, 2019, 11:45 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:52 AM IST

लखनऊः पेशवाओं के समय से मनाए जाने वाले गणेश उत्सव का त्योहार देश भर में अलग ही पहचान बनाये हुए है. भाद्रपद महीने की शुक्ल चतुर्थी से शुरू यह गणेश चतुर्थी अनंत चतुर्थी के दिन समाप्त होगा. इस बार भी हर बार की तरह भक्त बप्पा को खुश करने में लगे हुए हैं. गणेश चतुर्थी का यह पर्व महाराष्द्र, तमिलनाडु समेत कई प्रदेशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

हिन्दू धर्म के अनुसार भगवान गणेश प्रथम पूजनीय हैं. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले हिन्दू धर्म के लोग गणपति की आराधना करते हैं. भगवान का प्रिय भोजन मोदक है और उनकी सवारी मूषक है. वहीं बप्पा अनेक नाम से जाने जाते हैं, जिसमें भगवान के एक नाम नहीं बल्कि अनेक नाम शामिल हैं.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
बप्पा के अनेक नाम होने के कई कारण हैं. गणेश के हाथी जैसे मुंह के चलते उन्हें गजानन कहा जाता है. वहीं भगवान शिव और देवी गौरी के पुत्र होने के कारण उन्हें गौरी पुत्र भी कहा जाता है. यूं तो भगवान गणेश के 108 नाम हैं, जिनमें से कुछ नाम बहुत प्रसिद्ध हैं.

पढ़ेंः चंद्रयान में विराजे लालबाग के राजा, मुंबई समेत पूरे देश में गणपति बप्पा मोरया की धूम

नामअर्थ
बालगणपति इस नाम का अर्थ है सबसे प्रिय बालक
भालचन्द्र जिसके मस्तक पर चंद्रमा हो
बुद्धिनाथ बुद्धि के भगवान
धूम्रवर्ण धुएं को उड़ाने वाला
एकाक्षर एकल अक्षर
एकदन्त एक दांत वाले
गजकर्ण हाथी की तरह आंखों वाला
गजानन हाथी के मुख वाले भगवान
योगाधिप ध्यान के प्रभु
गजवक्र हाथी की सूंड वाला
गजवक्त्र जिसका हाथी की तरह मुँह है
गणाध्यक्ष सभी गणों के मालिक
गणपति सभी गणों के मालिक
गौरीसुत माता गौरी के पुत्र
लम्बकर्ण बड़े कान वाले
लम्बोदर बड़े पेट वाले
महाबल बलशाली
महागणपति देवों के देव
महेश्वर ब्रह्मांड के भगवान
मंगलमूर्ति शुभ कार्य के देव
मूषकवाहन जिसका सारथी चूहा
निदीश्वरम धन और निधि के दाता
प्रथमेश्वर सब के बीच प्रथम आने वाले
शूपकर्ण बड़े कान वाले
शुभम सभी शुभ कार्यों के प्रभु
सिद्धिदाता इच्छाओं और अवसरों के स्वामी
सिद्धिविनायक सफलता के स्वामी
सुरेश्वरम देवों के देव
वक्रतुण्ड घुमावदार सूंड
अखूरथ जिसका सारथी मूषक है
अलम्पता अनन्त देव
अमित अतुलनीय प्रभु
अनन्तचिदरुपम अनंत और व्यक्ति चेतना
अवनीश पूरे विश्व के प्रभु
अविघ्न बाधाओं को हरने वाले
भीम विशाल
भूपति धरती के मालिक
भुवनपति देवों के देव
बुद्धिप्रिय ज्ञान के दाता
बुद्धिविधाता बुद्धि के मालिक
चतुर्भुज चार भुजाओं वाले
देवादेव सभी भगवान में सर्वोपरी
देवांतकनाशकारी बुराइयों और असुरों के विनाशक
देवव्रत सबकी तपस्या स्वीकार करने वाले
देवेन्द्राशिक सभी देवताओं की रक्षा करने वाले
यशस्विन सबसे प्यारे और लोकप्रिय देव
दूर्जा अपराजित देव
द्वैमातुर दो माताओं वाले
एकदंष्ट्र एक दांत वाले
ईशानपुत्र भगवान शिव के बेटे
गदाधर जिसका हथियार गदा है
गणाध्यक्षिण सभी पिंडों के नेता
गुणिन जो सभी गुणों के ज्ञानी
हरिद्र स्वर्ण के रंग वाला
हेरम्ब मां का प्रिय पुत्र
कपिल पीले भूरे रंग वाला
कवीश कवियों के स्वामी
कीर्त्ति यश के स्वामी
कृपाकर कृपा करने वाले
कृष्णपिंगाश पीली भूरि आंख वाले
क्षेमंकरी माफी प्रदान करने वाला
क्षिप्रा आराधना के योग्य
मनोमय दिल जीतने वाले
मृत्युंजय मौत को हरने वाले
मूढ़ाकरम जिनमें खुशी का वास होता है
मुक्तिदायी शाश्वत आनंद के दाता
नादप्रतिष्ठित जिसे संगीत से प्यार हो
नमस्थेतु सभी बुराइयों और पापों पर विजय प्राप्त करने वाले
नन्दन भगवान शिव का बेटा
सिद्धांथ सफलता और उपलब्धियों का गुरु
पीताम्बर पीले वस्त्र धारण करने वाला
प्रमोद आनंद
पुरुष अद्भुत व्यक्तित्व
रक्त लाल रंग के शरीर वाला
रुद्रप्रिय भगवान शिव के चहिते
सर्वदेवात्मन सभी स्वर्गीय प्रसाद के स्वीकर्ता
सर्वसिद्धांत कौशल और बुद्धि के दाता
सर्वात्मन ब्रह्मांड की रक्षा करने वाला
ओमकार ओम के आकार वाला
शशिवर्णम जिसका रंग चंद्रमा को भाता हो
शुभगुणकानन जो सभी गुण के गुरु हैं
श्वेता जो सफेद रंग के रूप में शुद्ध है
सिद्धिप्रिय इच्छापूर्ति वाले
स्कन्दपूर्वज भगवान कार्तिकेय के भाई
सुमुख शुभ मुख वाले
स्वरुप सौंदर्य के प्रेमी
तरुण जिसकी कोई आयु न हो
उद्दण्ड शरारती
उमापुत्र पार्वती के बेटे
वरगणपति अवसरों के स्वामी
वरप्रद इच्छाओं और अवसरों के अनुदाता
वरदविनायक सफलता के स्वामी
वीरगणपति वीर प्रभु
विद्यावारिधि बुद्धि की देव
विघ्नहर बाधाओं को दूर करने वाले
विघ्नहर्त्ता बाधाओं को हरने वाला
विघ्नविनाशक बाधाओं का अंत करने वाले
विघ्नराज सभी बाधाओं के मालिक
विघ्नराजेन्द्र सभी बाधाओं के भगवान
विघ्नविनाशाय सभी बाधाओं का नाश करने वाला
विघ्नेश्वर सभी बाधाओं को हरने वाले भगवान
विकट अत्यंत विशाल
विनायक सब का भगवान
विश्वमुख ब्रह्मांड के गुरु
विश्वराजा संसार के स्वामी
यज्ञकाय सभी पवित्र और बलि को स्वीकार करने वाला
यशस्कर प्रसिद्धि और भाग्य के स्वामी
Last Updated : Sep 29, 2019, 5:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details