भोपाल : जीने की चाह इंसान को बड़े से बड़े संकट से भी उबार सकती है. मध्य प्रदेश के जावद नगर में 105 वर्षीय महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. 18 जून को बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. महिला ने 11 दिन में ही कोरोना को हरा दिया है. 29 जून को महिला का दूसरी बार टेस्ट हुआ, तो रिपोर्ट नेगेटिव आई.
मध्य प्रदेश : 105 वर्षीय महिला ने जीती कोरोना से जंग - coronavirus in madhya pradesh
मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जावद नगर में रहने वाली 105 साल की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. 11 दिन बाद बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वह कोरोना को हराकर अपने घर को लौट गई हैं.
जानकारी के मुताबिक मुरीबाई नाम की महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें नीमच जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया था. महिला के पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन किया था. डॉक्टरों की सही देखभाल और नियमों का सख्ती से पालन करने, सेवा और विश्वास के साथ महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. बुजुर्ग महिला स्वस्थ होकर सोमवार को अपने घर लौटीं. महिला के घर पहुंचने पर वार्ड वासियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया.
पढ़े:भारत में कोरोना : 24 घंटे में 418 मौतें, दिनभर में 13 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ