विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक वृद्ध महिला का रमेश हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया गया. महिला की उम्र 102 साल है और उन्हे गालब्लैडर में पथरी की समस्या थी.
मरीज के गालब्लैडर में पथरी पाई गई, जो आकार में काफी बड़ी थी. इतना ही नहीं महिला मरीज की उम्र भी एक चुनौतीपूर्ण मुद्दा थी, जिसके चलते ऑपरेशन और भी कठिन माना जा रहा था.
इस दौरान तीन वरिष्ठ डॉक्टर और कई अन्य जूनियर डॉक्टरों की टीम ने बड़ी सावधानी से उनका ऑपरेशन किया.
बुजुर्ग महिला के गालब्लैडर का किया सफल ऑपरेशन. पढ़ें-भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध
102 वर्षीय वृद्ध महिला के सफल आपरेशन के बाद रमेश अस्पताल के डॉ. एमसी दास ने कहा, 'यह ऑपरेशन एक बहुत बड़ी सफलता है. बुजुर्ग लोगों के ऐसे ऑपरेशन की सफलता की बहुत कम उम्मीद होती है.