भोपाल : कहते हैं कि जब तक मन में जीवन जीने की तमन्ना हो, तब तक मौत आकर भी छू नहीं सकती. इस कहावत को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की एक वृद्धा ने कोरोना को मात देकर साबित कर दिया है. जिले के बड़वाह के सुराणा नगर की 100 वर्ष की वृद्ध महिला के आगे कोरोना बौना साबित हुआ है.
17 जुलाई को रूक्मणी खुश्याल चौहान के सैंपल लिए गए थे. जिसकी 21 जुलाई को पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. उनकी वर्तमान स्थिति और घर में ही उनका पोता कोरोना को हराकर लौटा था. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए रूक्मणी को घर में आइसोलेट किया गया था.
प्रदेश में एक मात्र यह ऐसा पहला मामला होगा, जब मरीज कोरोना के अलावा अन्य पुरानी बीमारी केंसर से भी ग्रसित रहा हो. इतनी उम्रदराज महिला होने के बावजूद कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुई हैं. वास्तव में उनके आत्मबल और रोग प्रतिरोधक क्षमता ने साबित कर दिया कि कोरोना में उचित देखरेख और व्यवस्थित दिनचर्या अपना कर कोरोना को पछाड़ा जा सकता है.